मुंबई : मशहूर भोजपुरी अभिनेता रविकिशन तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘बुलेट राजा’ में एक महिला के किरदार में नजर आएंगे. बॉलीवुड में अभिनेता आमिर खान और रितेश देशमुख के पर्दे पर महिला के रुप में नजर आ चुके हैं.
रवि ने कहा, ‘‘मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया है और इसके लिए मैं सारा श्रेय तिशु भाई को दूंगा. उन्होंने अपनी स्पष्टता के चलते एक अभिनेता के लिए इसे बेहद आसान बना दिया. मुझे चुनौती लेना पसंद आया और मुङो उम्मीद है कि दर्शक मेरे इस अवतार को पसंद करेंगे.’’रवि के इलावा इस फिल्म में सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ‘बुलेट राजा’ 29 नवंबर को प्रदर्शित होनी है.