मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान यानी अभिनेता शाहरुख खान ने सरोगेसी मामला खारिज कराने के लिए बांबे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा देशपांडे ने निचली अदालत में दायर मामले की जल्द सुनवाई के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. देशपांडे ने बच्चे का जन्म पूर्व लिंग परीक्षण कराने का आरोप लगाते हुए शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी, जसलोक अस्पताल और इसके डॉक्टरों एवं बृहनमुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
शाहरुख के वकील प्रणव वाडेकर ने हाई कोर्ट से याचिका खारिज करने का आग्रह किया. उनकी ओर से दलील दी गई है कि 24 सितंबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामले में बहस होनी थी, न तो देशपांडे और न ही उनके वकील अदालत में हाजिर हुए.
शिकायतकर्ता वर्षा देशपांडे ने याचिका में आरोप लगाया था कि शाहरुख ने अपने तीसरे बच्चे अबराम के जन्म से पहले लिंग परीक्षण कराया. हाई कोर्ट ने शाहरुख के वकील प्रणव वाडेकर को 30 सितंबर तक हलफनामा दायर कर मामला संज्ञान में लाने और 24 सितंबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट का आदेश मुहैया कराने के साथ ही मामले की सुनवाई स्थगित कर दी.