इस शुक्रवार को दो फिल्में सिनेमाघर में दस्तक देगी. एक है पाकिस्तानी अभिनेत्री वीणा मलिका की सुपरमॉडल और दूसरी है वार्निंग जो थ्री डी में रिलीज हो रही है. सुपरमॉडल कहानी है यह एक लड़की की जो सुपरमॉडल बनना चाहती है. पांच-छह बड़े कैरेक्टर्स हैं. संदेश यही है कि अगर आप गलत रास्ते को चुनते हैं, तो वह कभी सही जगह नहीं जाएगा. फिल्म को फिजी में शूट किया है. यह कंप्लीट एंटरटेनर है.
हॉलीवुड के पैटर्न पर बनाई गई फिल्म ‘वार्निंग’ भी आज रिलीज हो रही है. इस फिल्म में एक खतरनाक मछली के लोगों को निगल जाने की कहानी है.अनुभव सिन्हा द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का निर्देशन गुरुमीत सिंह ने किया है. मंजरी फड़निस को छोड़कर बाकी सभी कलाकार नए हैं. फिल्म के जो ट्रेलर आए हैं उनको देखकर अंदाजा लग रहा है कि इन्हें अलग तरीके से शूट किया गया है.