मुंबई : आगामी फिल्म बॉस में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि उनकी अभिनय क्षमता ने अक्षय को प्रभावित किया था और उन्हें यह प्रस्ताव मिल गया. फिल्म में अक्षय से इश्क फरमाने वाली अदिति ने कहा कि वे अक्षय के साथ बड़े पर्दे पर काम करके बेहद खुश हैं.
अदिति ने कहा, इस फिल्म में उनके विपरीत कोई लड़की नहीं है. जब मैं पहली बार उनसे मिली तो उन्होंने कहा कि हमें लगा था तुम सीधी-सादी और प्यारी सी लड़की हो लेकिन जब बाद में उन्होंने मेरे फोटो शूट देखे तो उन्हें मैं ग्लैमरस लगी. उन्हें मैं काफी मेहनती, काबिल और अच्छी अभिनेत्री लगी.
अदिति ने कहा, अक्षय ने कहा कि उन्हें मुझमें क्षमता दिखी इसलिए उन्होंने मुझे फिल्म के लिए चुना. मेरे लिए उनकी ओर से की गई यह सबसे बड़ी तारीफ थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा को ब्रेक (काम) दिया और अब मुझे. तो यह बहुत बड़ी चीज है.
शिव पंडित के साथ काम करके बहुत मजा आया. एक ही उम्र के लोग आसानी से एक दूसरे के साथ घुलमिल जाते हैं क्योंकि उनकी सोच एक जैसी होती है. अदिति के लिए 2013 काफी अच्छा है क्योंकि मर्डर 3 में भी उनकी भूमिका को काफी सराहा गया है. अदिति ने कहा, मैं खुश हूं कि मर्डर 3 अच्छी चली. मुझे अक्सर सुनने में आता था कि चेन्नई एक्सप्रेस नंबर 5 पर है और मर्डर 3 नंबर 6 पर. अब मैं बॉस में हूं. यह साल अच्छा और मजेदार बीता.