कोलकाता : प्रख्यात फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे की पत्नी बिजया का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 98 वर्ष की थीं. उनके परिवार में बेटे संदीप रे हैं जो जाने माने बंगाली फिल्म निर्देशक हैं. बिजया लंबे वक्त से फेफडों से संबंधित बीमारी से पीडित थीं, उन्हें कल शाम गंभीर निमोनिया की अवस्था में सुपर स्पेशियलिटी बेले व्यू क्लिनिक में भर्ती कराया गया था.
उनकी स्थिति बिगडने पर डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था. बेले व्यू के सीईओ डॉ पी टंडन ने बताया, ‘डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के प्रयास किये लेकिन शाम करीब छह बजे उनका निधन हो गया.’ उनका जन्म 1917 में हुआ था. बिजया ने 20 अक्तूबर 1948 को शादी की थी.
उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है और अपने चर्चित पति के साथ अपने अनुभवों को एक आत्माकथा ‘अमादेर कथा’ में लिखा, जिसका बाद में ‘मानिक एंड आई’ के नाम से अंग्रेजी में अनुवाद हुआ. ऑस्कर विजेता सत्यजीत रे का निधन अप्रैल 1992 में हुआ था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह खबर सुन कर अस्पताल पहुंची और दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्राथना की. बिजया को फिल्मकारों की दो पीढियों – सत्यजीत रे और बेटे संदीप की सेतु बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका निधन सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि हम सब के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
ममता ने एक संदेश में कहा कि,’ फिल्मों के अलावा, विजया रे की पश्चिमी शास्त्रीय संगीत में विशेष रुचि थी. उनका निधन सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि हम सब के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं उनके शोकसंतप्त परिवार से अपनी सहानुभूति व्यक्ति करती हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करती हूं.’