10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 साल के बाद ऑस्कर की दौड़ में पाकिस्तानी फिल्म

जिंदा भाग, पाकिस्तान की तरफ से 50 साल बाद ऑस्कर में भेजी जाने वाली पहली फिल्‍म है.’ज़िंदा भाग’, ये वो पाकिस्तानी फिल्म है जिसने इतिहास बनाया. 50 साल बाद ये पाकिस्तान की ओर से ऑस्कर में भेजी जाने वाली पहली आधिकारिक फिल्‍म्‍ा है. फ़िल्म के निर्माता हैं मज़हर अली ज़ैदी और इसके निर्देशक हैं फ़रज़ाद […]

जिंदा भाग, पाकिस्तान की तरफ से 50 साल बाद ऑस्कर में भेजी जाने वाली पहली फिल्‍म है.’ज़िंदा भाग’, ये वो पाकिस्तानी फिल्म है जिसने इतिहास बनाया. 50 साल बाद ये पाकिस्तान की ओर से ऑस्कर में भेजी जाने वाली पहली आधिकारिक फिल्‍म्‍ा है.

फ़िल्म के निर्माता हैं मज़हर अली ज़ैदी और इसके निर्देशक हैं फ़रज़ाद नबी और उनकी पत्नी मीनू गौर जो एक भारतीय हैं.’ज़िंदा भाग’ एक कॉमेडी फ़िल्म है जो तीन लड़कों की कहानी है. फ़िल्म के निर्माता मज़हर ज़ैदी हैं.बड़ी ख़ुशी की बात है कि हमारी फ़िल्म ऑस्कर में जा रही है. हमारी फ़िल्म कोई गंभीर क़िस्म की फ़िल्म नहीं है. ये एक कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें गाने भी हैं.

राहत फ़तेह अली ख़ान, आरिफ़ लोहार और शफ़क़त अमानत अली जैसे लोगों ने इसमें गाना गाया है. फ़िल्म 20 सितंबर को रिलीज़ हो रही है.कहानी है लाहौर में रहने वाले तीन लड़कों की जो अपने करियर की बेहतरी और पैसा कमाने के लिए मुल्क छोड़कर कहीं बाहर जाने की फ़िराक़ में हैं.हालांकि पाकिस्तान में बहुत कम सिनेमाघर हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि फ़िल्म अच्छा व्यापार करेगी. इसे हम भारत में भी रिलीज़ करना चाहते हैं और हमारी कुछ वितरकों से बात चल रही है.

फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने भी अहम भूमिका निभाई है.हम खासे खुशकिस्मत हैं कि नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े सितारे ने हमारी फिल्म में काम किया.वो इतने बेहतरीन इंसान हैं कि उन्होंने अपनी सामान्य फीस से काफी कम में हमारे लिए काम किया. वर्ना तो हम उन्हें अपनी फिल्म में ले भी नहीं पाते.हमारी फ़िल्म में कई नए सितारे हैं. नसीर साहब ने पाकिस्तान आकर उन सभी लड़कों को अभिनय की ट्रेनिंग भी दी. हम इसके लिए उनके बड़े शुक्रगुज़ार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें