अभिनेता विवेक ओबरॉय अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ की सफलता से बेहद खुश हैं, और अब मौज-मस्ती करके खुशी मनाना चाहते हैं. फिल्म ने प्रदर्शन के शुरुआती दो दिनों में ही 26 करोड़ की कमाई की है. मिलाप जावेरी की लिखी कहानी 35 करोड़ रुपये की लागत से बनी है. हालांकि अपने द्विअर्थी संवादों और उत्तेजक दृश्यों के लिए फिल्म को समीक्षकों की आलोचना का शिकार होना पड़ा है.
विवेक के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि फिल्म में उत्तेजक दृश्यों और द्विअर्थी संवादों के बावजूद पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग के दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं.विवेक ने रविवार गेइटी गैलेक्सी में दर्शकों से रूबरू होते हुए पत्रकारों से कहा, "जहां तक फिल्मों की बात है, तो हमारे दर्शक हमारे सितारे होते हैं. जिस तरह की प्रतिक्रिया फिल्म को मिल रही है, हाउसफुल शो और सीटियां काफी लाजवाब है."
उन्होंने कहा, "सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी फिल्म देखने आ रही हैं. देश के हर कोने में लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों को जा रहे हैं."कुल 35 करोड़ की लागत से बनी फिल्म ने प्रदर्शन के पहले सप्ताह में ही 40 करोड़ कमा लिए हैं. इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म में विवेक के अलावा रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, करिश्मा तन्ना, मंजरी फड़नीस, ब्रूना अब्दुल्ला, कायनात अरोड़ा और सोनाली कुलकर्णी ने भी काम किया है.
विवेक से यह पूछे जाने पर कि फिल्म के लिए सबसे सबसे अच्छी शुभकामना क्या मिली, उन्होंने कहा, "सबसे अच्छी शुभकामना ये है कि हर कोई पूछ रहा है कि इसका तीसरा संस्करण कब बना रहे हैं."