मुंबई : अभिनेता दिलीप कुमार को अस्पताल में देखने गए सलमान खान अपने फैन पर भड़क उठे. लीलावती अस्पताल में सलमान के फैन ने उनकी तस्वीर लेने की कोशिश की तो सलमान ने उसकी मोबाइल छीन कर सड़क पर फेंक दी.
बॉलीवुड के दबंग खान वैसे तो अपने फैन्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं, लेकिन सलमान के गुस्से की वजह से उनके प्रशंसक को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. उनके फैन की गलती बस इतनी थी कि वह अपने चहेते स्टार को कैमरे में कैद कर रहा था, लेकिन तस्वीर लेते देख सलमान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अपने फैन के साथ बदसलूकी की. प्रशंसक अपने मोबाइल फोन से सलमान की तस्वीर ले रहा था. इसको लेकर सलमान गुस्सा हो गए.
हॉस्पिटल के बाहर मीडियाकर्मियों की भारी भीड़ देखकर सलमान बचना चाह रहे थे. सलमान मीडियाकर्मियों से बचते हुए रास्ता बदलकर अपनी कार से जाने लगे. इस दौरान सलमान के एक प्रशंसक ने उनकी तस्वीर लेनी शुरू कर दी. इससे नाराज सलमान ने अपने फैन को कार के पास बुलाया और फिर उसका मोबाइल फोन छीनकर सड़क पर फेंक दिया.