बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी की आगामी फिल्म ‘वेलकम टू कराची’ को लेकर खबरें आ रही है कि फिल्म के गाने ‘लल्ला लल्ला लोरी, दारू की कटोरी’ पर रोक लगाने की मांग की गई है. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में यह कहा गया है कि नर्सरी की एक कविता का बिगाड़ा गया है.
फिल्म 21 मई को रिलीज हो रही है. फिल्म में अरशद वारसी के अलावा जैकी भगनानी भी मुख्य भूमिका में हैं. इस गाने को फिल्म से हटाने और टीवी पर चल रहे इसके विज्ञापन को भी रोकने की भी मांग की गई है. दायर याचिका में कहा गया है इससे समाज के साथ-साथ खासकर बच्चों पर इस गाने का बुरा प्रभाव पड़ेगा.
फिल्म की कहानी में अरशद और जैकी दोनों गलती से पाक्स्तिान के कराची पहुंच जाते है और फिल्म की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है. फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है.