21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपूर फिल्मोद्योग में अच्छे कलाकार होते हैं: करीना

अभिनेत्री करीना कपूर महसूस करती हैं कि फिल्मोद्योग में ‘कपूर’ सबसे अच्छे कलाकार होते हैं.करीना ने कहा, ‘‘मैं रणबीर के साथ काम करना चाहूंगी, वह अच्छा काम कर रहे हैं. मैं अपने पिता एवं अपनी बहन के साथ काम करना चाहूंगी. मैं महसूस करती हूं कि कपूर फिल्मोद्योग में सबसे अच्छे कलाकार होते हैं. मैं […]

अभिनेत्री करीना कपूर महसूस करती हैं कि फिल्मोद्योग में ‘कपूर’ सबसे अच्छे कलाकार होते हैं.करीना ने कहा, ‘‘मैं रणबीर के साथ काम करना चाहूंगी, वह अच्छा काम कर रहे हैं. मैं अपने पिता एवं अपनी बहन के साथ काम करना चाहूंगी. मैं महसूस करती हूं कि कपूर फिल्मोद्योग में सबसे अच्छे कलाकार होते हैं.

मैं मानती हूं कि कपूर होना यानी कि आपके गुणसूत्र में अभिनय समाया होता है. ’’ऐसी अटकलें हैं कि रणबीर और करीना जोया अख्तर की फिल्म में साथ आ सकते हैं. लेकिन ऐसा जान पड़ता है कि इस मोर्चे पर कोई बात नहीं बन पा रही है.

करीना के परदादा पृथ्वीराज कपूर की विरासत उनके तीन बेटों-राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर ने आगे बढ़ाई थी. शशिकपूर की पत्नी जेनिफर कपूर खानदान से ऐसी पहली महिला थीं जिन्होंने फिल्मों में अभिनय किया था.राजकपूर के सभी तीन बेटों-रणधीर,रिषि कपूर और राजीव ने भी फिल्मी दुनिया में प्रवेश किया.

चौथी पीढ़ी में रणधीर और बबीता की बेटी करिश्मा ने इस विरासत को आगे बढ़ाया एवं बाद में करीना बहन के पदचिह्नों पर आगे बढीं.करीना ने कहा, ‘‘मुझे फिल्मों में काम कर मजा आता है और मैं अपने आप को बड़ा भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैं बड़े पर्दे पर विभिन्न भूमिकाएं मिलीं और लोगों का मनोरंजन करने का मौका मिला. अबतक की यात्रा सुखद रही.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें