करीना कपूर की नई फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ का ट्रेलर और पहला पोस्टर जारी हो गया है. इस फिल्म में बेबो और इमरान रोमांस करते नजर आएंगे. इमरान के साउथ इंडियन किरदार का पता नहीं चलता जो वे निभा रहे हैं.लंबे समय के बाद करीना कपूर मेन स्ट्रीम में रोमांस करती हुई दिखेंगी. करन जौहर के बैनर तले और निर्देशक पुनीत मेल्होत्रा के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है.
जारी हुए इस पहले पोस्टर में करीना सलवार-कुर्ते में दिख रहीं हैं तो इमरान के सर पर एक पानी की मटकी रखी हुई है. इस फिल्म का बैकग्राउंड गुजरातबताया जा रहा है. वहीं करीना सलवार-कमीज में पंजाबण लग रही हैं.