वरुण-श्रद्दा की ”बेजुबां फिर से…”

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और श्रद्दा कपूर की आगामी फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ का गाना ‘बेजुबां फिर से…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में वरुण-श्रद्दा खतरनाक डांस स्‍टेप्‍स करते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म डांस पर आधारित है. फिल्‍म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्‍ट किया है.... आपको बता दें कि यह फिल्‍म ‘एबीसीडी’ की सीक्‍वल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 10:19 AM

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और श्रद्दा कपूर की आगामी फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ का गाना ‘बेजुबां फिर से…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में वरुण-श्रद्दा खतरनाक डांस स्‍टेप्‍स करते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म डांस पर आधारित है. फिल्‍म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्‍ट किया है.

आपको बता दें कि यह फिल्‍म ‘एबीसीडी’ की सीक्‍वल है. यह गाना पिछली फिल्‍म के गाने से मिलता-जुलता है. इस गाने को निखिल डिसूजा और विशाल ददलानी ने गाया है. इस फिल्‍म में डांस टीचर विष्‍णु सर (प्रभु देवा) भी मुख्‍य भूमिका में होंगे.

यह फिल्‍म एक डांस कॉम्‍पीटीशन पर आधारित है. फिल्‍म में सुरेश (वरुण) अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए डांस सीखता है और डांस कॉपीटीशन में हिस्‍सा लेता है. वहां उसकी मुलाकात विनी (श्रद्दा) से होती है.

https://www.youtube.com/watch?v=F1uV0EASNw4