मुंबई : अभिनेत्री और नेता जया प्रदा निर्देशक संजय शर्मा की एक रोमांचक फिल्म में मुख्य भूमिका के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. 53 वर्षीया अभिनेत्री आगामी फिल्म में आधुनिक समय की एक रानी की भूमिका निभाएंगी.जया प्रदा अंतिम बार वर्ष 2013 में कंगना रानावत अभिनीत फिल्म ‘रज्जो’ में सहायक भूमिका में देखा गया था. जयप्रदा ने कहा कि उनके लिए इस फिल्म को करना एक साहस भरा निर्णय था.
जया प्रदा ने एक बयान में कहा, ‘रानी साहिबा का मेरा किरदार गलैमरस है. लोगों की अपेक्षाएं बदल गयी हैं और आज युवाओं को एक अलग तरह की कहानी की तलाश है. मैंने इस तरह की भूमिका कभी नहीं निभाई है इसलिए इस फिल्म को करना एक साहस भरा निर्णय था और मैं अपने निर्देशक संजय शर्मा पर भी भरोसा करती हूं.’
फिल्म की शूटिंग मलेशिया, श्रीलंका और नेपाल में होगी. इसके अलावा अभिनेत्री एक मलयालम फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं.