सामाजिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर बॉलीवुड के फिल्मकार प्रकाश झा अब आसाराम बापू पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं. अपनी हालिया फिल्म सत्याग्रह में अन्ना हजारे आंदोलन पर प्रकाश डालने वाले प्रकाश हमेशा से ज्वलंत मुद्दों पर फिल्म बनाते आए हैं. प्रकाश झा ने कहा कि ‘सत्याग्रह’ के बाद मैं कुछ समय के लिये ब्रेक लूंगा और उसके बाद काम शुरू करूंगा. मेरी अगली परियोजना सतसंग है जो आसाराम बापू पर आधारित होगी.
मैं राजनीति से प्रेरित फिल्म नहीं बनाउंगा. मेरी अगली फिल्म मसाला फिल्म होगी.इसके अलावा मैं ‘चक्रव्यूह-2’ और ‘राजनीति-2’ का भी निर्माण करूंगा. उन्होंने कहा ‘सत्याग्रह’ के सीक्वल के बारे में अभी मैंने नहीं सोचा है. अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर मैं ‘सत्याग्रह’ के सीक्वल का भी निर्माण करूंगा.