बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जरीन खान जल्द ही आगामी फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में नजर आयेंगी. यह फिल्म ‘हेट स्टोरी’ की तीसरी किश्त हैं. फिल्म एक थ्रिलर फिल्म हैं. जरीन भी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं.
एक सवाल का जवाब देते हुए जरीन ने कहा कि,’ ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसमें कोई इंटीमेट सीन नहीं है. आप किसी भी फिल्म को उठाकर देख लीजिए उसमें ग्लैमर है. मैं पहली बार इस तरह की फिल्म कर रही हूं.’ वहीं जरीन को इस फिल्म में काम करने से कोई परहेज नहीं है.
वैसे अगर ‘हेट स्टोरी 2’ की स्टोरी को देखा जाये तो उसकी कहानी ‘हेट स्टोरी’ से कहीं से भी अटैच नहीं थी. अब इसकी तीसरी किश्त ‘हेट स्टोरी 2’ की कहानी को आगे बढ़ायेगी या फिर किसी नयी कहानी पर आधारित होगी यह तो फिल्म आने पर ही पता चल पायेगा.
वहीं जरीन को सलमान खान की खोज कहा जाता है. सलमान ने फिल्म ‘युवराज’ की शूटिंग के दौरान जरीन को देखा था और इसके बाद उन्होंने जरीन को अपनी आगामी फिल्म ‘वीर’ में काम करने को मौका दिया. दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खासा पसंद किया. वहीं दर्शकों ने सलमान और जरीन को जोड़ी को पसंद किया था.
इसके बाद जरीन ने फिल्म ‘रेडी’ में एक आईटम नंबर ‘करेक्टर ढीला…’ में नजर आई. दर्शकों ने इसे पसंद किया और फिर अपने दमदार किरदार के साथ वो फिल्म ‘हाउसफुल 2’ में दिखाई दी. ‘हेट स्टोरी 3’ में जरीन के अलावा डेजी शाह और शरमन जोशी भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि लंबे समय बाद वो फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है तो दर्शक उनकी फिल्म को कैसा रिस्पांस देंगे.