17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टारडम के लिए आक्सीजन के समान हैं व्यवसायिक फिल्में: अजय देवगन

अपनी हालिया फिल्म ‘सत्याग्रह’ को दर्शकों से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया से प्रसन्न अभिनेता अजय देवगन का मानना है कि व्यवसायिक फिल्में स्टारडम हासिल करने में ऑक्सीजन का काम करती हैं, जबकि गैर व्यवसायिक फिल्में आपको अपनी अभिनय क्षमता प्रदर्शित करने का मौका देती हैं.इस 44 वर्षीय अभिनेता ‘सिंघम’, ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी मसाला के […]

अपनी हालिया फिल्म ‘सत्याग्रह’ को दर्शकों से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया से प्रसन्न अभिनेता अजय देवगन का मानना है कि व्यवसायिक फिल्में स्टारडम हासिल करने में ऑक्सीजन का काम करती हैं, जबकि गैर व्यवसायिक फिल्में आपको अपनी अभिनय क्षमता प्रदर्शित करने का मौका देती हैं.इस 44 वर्षीय अभिनेता ‘सिंघम’, ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी मसाला के अलावा ‘सत्याग्रह’, ‘गंगाजल’ और ‘जख्म’ जैसी गंभीर फिल्मों में भी काम किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई भी अदाकार गैर व्यवसायिक फिल्में करने को तैयार नहीं था, तब मैंने इसे करने का जोखिम उठाया. व्यवसायिक फिल्में आपकी स्टारडम के लिए ऑक्सीजन के समान हैं, जबकि सत्याग्रह जैसी फिल्में आपकी अभिनय के लिए ऑक्सीजन के समान हैं. मैं इन दोनों ही धाराओं का हिस्सा बन कर बेहद खुश हूं.’’

प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सत्याग्रह’ को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है. हालांकि जिस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं उससे अजय काफी खुश हैं.इस फिल्म ने शुरआती चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 44.19 करोड़ रपए की कमाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें