राजकोट : गुजरात में पर्यटन के ब्रांड अंबेसडर और हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ‘खुशबू है गुजरात की’ नामक विज्ञापन की शूटिंग के लिए इस महीने के आखिर अथवा अक्तूबर के पहले सप्ताह में राजकोट का दौरा कर सकते हैं.
गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (जीटीसीएल) के प्रमुख कमलेश पटेल ने कहा कि विज्ञापन के संदर्भ में बच्चन का यह तीसरा गुजरात दौरा होगा. उन्होंन कहा, ‘‘पहले गुजरात को पर्यटन स्थल नहीं माना जाता था, लेकिन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन के प्रयासों की वजह से राज्य के पर्यटन में अच्छी प्रगति देखने को मिली है.’’ साल 2006 में करीब 60 लाख पर्यटक गुजरात आए थे, लेकिन पिछले साल यह संख्या 2.54 करोड़ हो गई.