मुंबई : अभिनेता सलमान खान के मराठी भाषा पर पकड़ की प्रशंसा करते हुए अभिनेता से निर्माता बने रितेश देशमुख ने कहा है कि मेरी मराठी फिल्म ‘लई भारी’ में काम करने को लेकर वह उत्सुक थे. रितेश की दूसरी मराठी फिल्म ‘लई भारी’ में सलमान विशेष अतिथि की भूमिका में नजर आएंगे.
रितेश ने एक साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने (सलमान) फिल्म में काम करने की पेशकश की. वह एक बड़े कलाकार हैं. उन्होंने काफी उदारतापूर्वक मुझसे कहा कि वह इस फिल्म के एक दृश्य में काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह (सलमान) इस तरह से मराठी बोलते हैं जैसी मेरी मां बोलती हैं. वह शानदार मराठी बोलते हैं. हम लोगों ने एक साथ एक हास्य दृश्य किया है. किसी और बात की तुलना में मैं इससे ज्यादा गौरवान्वित हूं कि उन्होंने इस फिल्म में काम किया है.