फना जैसी फिल्म से बॉलीवुड में 5 सालों बाद वापसी करने वाली अभिनेत्री काजोल ने यी मी और हम, माय नेम इज खान और वी आर फैमिली जैसी फिल्में की. बेटे को जन्म देने के तीन सालों बाद अब काजोल अपने पति के बैनर में बनने जा रही फिल्म से वापसी करने के लिए तैयारी कर रही हैं. काजोल आखिरी बार तीन साल पहले शाहरुख की फिल्म वी आर फैमिली में दिखी थीं.
आपको बता दें कि काजोल इन दिनों अपने अजय देवगन की होम प्रोडक्शन कंपनी के कामकाज मे व्यस्त रहती हैं. अजय देवगन ने बतौर निर्माता ‘राजू चाचा’,’ यू मी और हम’, ‘आल द बेस्ट’,’ बोल बच्चन’ और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.