मुंबई: अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘सत्याग्रह’ के इस शुक्रवार को रिलीज का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि बंबई उच्च न्यायालय ने एक निर्माता की याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इंकार कर दिया.इस फिल्म निर्माता ने याचिका में दावा किया था कि फिल्म के शीर्षक का असली कापीराइट उसके पास है.
न्यायमूर्ति एसजे कथावाला ने ‘सत्याग्रह’ के निर्माता प्रकाश झा को फिल्म 30 अगस्त को रिलीज करने की अनुमति दी. अदालत ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए याचिकाकर्ता कोई मामला बनाने में नाकाम रहा.मेसर्स नारायणी प्रोडक्शन्स के राजेश मिश्र ने दावा किया था कि उन्होंने भारतीय फिल्म एवं टीवी निर्माता परिषद में ‘सत्याग्रह’ शीर्षक पहले ही पंजीकृत करा लिया था, इसलिए वह इसके मालिक हैं तथा यह शीर्षक प्रकाश झा को नहीं दिया जा सकता.