इंदौर : पुलिस ने एक फिल्म निर्माता के साथ करीब पांच लाख रुपये की धोखाधडी के आरोप में मशहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. हिमानी के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है.
विजय नगर पुलिस थाने के एक उप निरीक्षक ने आज बताया कि यह मामला अदालती आदेश का पालन करते हुए भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधडी) के तहत दर्ज किया गया है. उन्होंंने बताया कि इंदौर के फिल्म निर्माता मोहम्मद अली ने जिला अदालत में हिमानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस मशहूर अभिनेत्री ने 22 मार्च 2011 को अली की दो फिल्मों में अभिनय करने का अनुबंध किया था. इसके साथ ही, अपनी पेशगी फीस के तौर पर उनसे करीब पांच लाख रुपये भी हासिल कर लिये थे.
उप निरीक्षक ने बताया कि मोहम्मद अली का आरोप है कि पेशगी रकम लेने के बावजूद हिमानी ने उनकी फिल्मों की शूटिंग अधूरी छोड दी जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पडा. इसके बाद फिल्म निर्माता ने अभिनेत्री के खिलाफ जिला अदालत में शिकायत दर्ज करायी.
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष प्रसाद शुक्ल ने इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए 26 मार्च को विजय नगर पुलिस को आदेश दिया था कि वह हिमानी के खिलाफ मामला दर्ज करे और अदालत में इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट पेश करे.