चेन्नई एक्सप्रेस की अप्रत्याशित सफलता को देखते हुए सलमान खान ने अपनी फिल्म किक के लिए अगले साल की ईद का समय भले ही तय कर लिया हो, लेकिन सच्चई यह है कि इस फिल्म की शूटिंग अब तक शुरू नहीं हो पायी है. पिछले एक महीने से इस फिल्म की शूटिंग अटकी हुई है. सलमान इस फिल्म की शूटिंग के लिए अभी तक ब्रिटेन नहीं जा सके हैं क्योंकि उन्हें वहां का वर्क परमिट नहीं मिला.
जिस वजह से उस फिल्म की निर्देशक साजिद नाडियादवाला के साथ यूनिट मेंबर ब्रिटेन से मुंबई आ चुके हैं. सूत्रों की मानें तो सलमान को एक-दो दिन के अंदर वर्क परमिट मिल सकता है और उसके बाद वे साजिद के साथ ग्लासगो के लिए रवाना हो सकते हैं. लेकिन सलमान और फिल्म किक की कहानी में टिवस्ट यहीं खत्म नहीं हो रहा है.
दरअसल इन्हीं दिनों सलमान के हिट एंड रन केस की अदालत में सुनवाई भी होनी है, अगर अदालत ने सलमान की विदेश यात्रा पर पाबंदी लगा दी, तो साजिद का इंतजार और लंबा खिंच सकता है. हालांकि इस फिल्म से जुडे. सूत्र बताते हैं कि अगर ऐसा कुछ होगा तो फिल्म का लोकेशन भारत कर दिया जायेगा, लेकिन फिल्म ईद पर ही रिलीज होगी क्योंकि सलमान भाई ऐसा चाहते हैं.