अभी कुछ दिनों पहले सैफ ने कहा था कि वह बेबो के साथ किसी फिल्म में ऑन स्क्रीन काम नहीं करेंगे. लेकिन अब खबर आ रही है कि सैफ और करीना फिर से साथ साथ फिल्म हैप्पी एंडिंग में नजर आनेवाले हैं.
यह सैफ की होम प्रोडक्शन की फिल्म है.सैफऔर करीना इसमें लीड किरदार में नहीं बल्कि स्पेशल अपीयरेंस में नजर आयेंगी. खबर है कि बेबो ने खुद बोल कर इस फिल्म में अपना नाम शामिल किया है. चूंकि वे इस फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. हालांकि यह खबर सैफ चाहते नहीं थे कि अभी ही मीडिया के पास चली जाये. लेकिन खबर मीडिया तक तो पहुंच ही चुकी है. इस फिल्म में करीना के लिए स्पेशल सीन लिखे गये हैं. और करीना इसके लिए विशेष तैयारी भी करने वाली है.