मुंबई: सलमान खान की संलिप्तता वाले 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले की सुनवाई कर रही यहां की सत्र अदालत के समक्ष एक रसायन विशेषज्ञ ने बयान दिया कि उन्हें नमूने की जो शीशी मिली थी उसमें बॉलीवुड अभिनेता का कथित तौर पर छह मिलिलीटर खून था लेकिन इसमें सिर्फ चार मिलिलीटर पाया गया.
अभिनेता के खून का नमूना घटना के बाद रसायन विश्लेषण के लिए भेजा गया था जो कथित तौर पर उस वक्त शराब के नशे में थे जब उन्होंने अपनी एसयूवी से फुटपाथ पर एक व्यक्ति को कुचल दिया था.
विशेषज्ञ ने सलमान के वकील के श्रीकांत शिवादे के सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें मालूम नहीं कि दो मिलीलीटर खून कहां चला गया. बालशंकर ने इससे पहले अदालत को बताया था कि खून के नमूने में 62 मिलिग्राम अल्कोहल था जो तय सीमा से दोगुनी थी। शराब पीए किसी व्यक्ति में सामान्यत: प्रति 100 मिलिलीटर में 30 मिलीग्राम अल्कोहल होता है लेकिन यदि वह व्यक्ति दवा ले रहा तो यह मात्र बढकर 40 फीसदी तक हो सकती है.
एक अन्य सवाल के जवाब में विशेषज्ञ ने कहा कि नमूने की शीशी पर सलमान खान का लेबल चिपका हुआ था ना कि सलमान सलीम खान नाम का, जैसा कि पुलिस ने अदालत के कागजातों में रखा है.
बहरहाल, जिरह कल भी जारी रहेगी.