मुंबई: ‘उड़ान’ के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की आगामी फिल्म में काम करने जा रहे अभिनेता इमरान खान ने कहा है कि फिल्म में वह ‘कृष’ जैसे सुपरहीरो की तरह का किरदार नहीं निभा रहे हैं.कहा जा रहा है कि इमरान इसमें एक गुजराती युवक की भूमिका में दिखेंगे जो सुपरहीरो की ताकतों से लैस होता है. ये बैटमैन की तर्ज पर होगा. जब पूछा गया कि क्या वह सुपरहीरो के तौर पर दिखेंगे, इमरान ने कहा, ‘‘मैं फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं.
यह कुछ ऐसा है जो मैंने इससे पहले नहीं किया. पूरी तरह से यह सुपरहीरो की तरह का नहीं है..यह कृष की तर्ज पर नहीं है. और मैं इसके बारे में बात नहीं कर सकता..अभी जल्दबाजी होगी. बस यही कह सकता हूं कि यह काफी मजेदार और अलग तरह का किरदार है.’’इस संबंध में जब निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहता.’’