अमर अकबर ऐंथोनी के गीत तैयब अली के रिमेक से ऋषि कपूर खुश हैं. तैयब अली गाने का मॉर्डन वर्जन वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा में अभिनेता इमरान खान पर फिल्माया गया है.
ऋषि कपूर ने इमरान खान को मुबारकबाद भी दी है. इमरान खान ने कहा, ‘‘मैं इस गाने में ऋषि जी की प्रतिक्रिया को लेकर बेहद चिंतित था.तैयब अली एक आइकॉनिक नंबर है और इस गाने को रिक्रिएट करना हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी. मैं खुश हूं कि ऋषि जी को यह गाना पसंद आया है.’’