मुंबई : करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में काम कर चुके अभिनेता रितिक और करीना कपूर एक बार फिर उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म शुद्धि में नजर आएंगे.अग्निपथ के बाद रितिक एक बार फिर करण मल्होत्रा के निर्देशन में काम करेंगे.
करण ने एक बयान में कहा 12 साल के बाद मैं रितिक और करीना को एक साथ देखने को लेकर उत्साहित हूं. जब शुद्धि के लिए करण (मल्होत्रा) मेरे पास आए तो उन्होंने फिल्म में रितिक और करीना को लेने की बात कही. मैंने उन दोनों से बात की और वे फिल्म में साथ काम करने के लिए तैयार हो गये. जौहर को भरोसा है कि मलहोत्रा, कपूर और रौशन की यह कामयाब तिकड़ी इस प्रेम कहानी में एक बार फिर गजब ढाएगी.