हैदराबाद: तेलुगू सिनेमा के जानेमाने हास्य कलाकार एम एस नारायण के शरीर के कई अंगों के काम बंद कर देने के कारण एक निजी अस्पताल में आज निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे.अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि इस महीने के शुरु में नारायण के मलेरिया का उपचार किया गया था लेकिन उनके हृदय और शरीर के अन्य अंगों में समस्याएं शुरु हो गयी थी.
नारायण की बेटी शशिकिरण ने संवाददाताओं को बताया,’ हम लोगों ने सोचा कि यह मलेरिया है और ठीक हो जाएगा. हम लोगों को उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह से हम लोगों से दूर चले जायेंगे.’ वहीं उनके बेटे विक्रम ने बताया,’ वह अजातशत्रु थे. हमें लग रहा था कि वह इस सब पर काबू पा लेंगे. लेकिन वह भगवान को प्यारे हो गये. कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.’