नई दिल्ली : मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल के हस्ताक्षर वाली कार मैक्सिमम नैनो सैफ्रनआर्ट नीलामी का मुख्य आकर्षण होगी. इस कार को पहले कोच्चि–मुजिरिस आर्ट बिनाले में प्रदर्शित किया गया था. कार पर चित्रकारी की गई है.
कोच्चि बिनाले फाउंडेशन(केबीएफ )के अनुसार, सफेद रंग की टाटा नैनो को समकालीन कला के नामचीन कलाकार बोस कृष्णनमाचारी ने विभिन्न रंगो से रंगा है. इस कार को बिनाले के लिए धन जुटाने के लिए नीलाम किया जा रहा है. आर्ट बिनाले का अगला संस्करण दिसंबर 2014 में जारी होगा.कार नीलामी के लिए कंपनी 29 जुलाई को आठ बजे रात से 24 घंटे की आनलाइन नीलामी शुरु करेगी. कोच्चि बिनाले फाउंडेशन ने यह जानकारी दी है.