सीक्वल फिल्मों के दौर में आशिकी 2, मर्डर 2 और 3 , धूम 2, गोलमाल सीरीज के बाद बारी है जेपी दत्ता के सुपरहिट बॉर्डर की. 1997 से आई इस फिल्म के सीक्वल को बनाने की तैयारी चल रही है. इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम खुश है कि सनी हमारी फिल्म में काम कर रहे हैं.
सन्नी ने बॉर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इसलिए इसके सीक्वल में भी उनका महत्वपूर्ण किरदार होगा. उन्होंने कहा इस फिल्म के अन्य कलाकारों का चयन किये जाने के बाद हम इस फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगे.
उल्लेखनीय है कि 1997 में प्रर्दशित जेपी दत्ता की फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, रॉखी, पूजा भट्ट जैसे कई सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का गीत संदेशे आते हैं आज भी लोग याद करते हैं.