मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राहुल भट्ट का कहना है कि अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘अग्ली’ में एक संघर्षरत किरदार की भूमिका निभाने के लिए उन्हें कठोर जीवनशैली अपनानी पडी.
फिल्म ‘नई पडोसन’ करने के एक दशक बाद बडे पर्दे पर लौटे राहुल ने बताया कि,’मेरी भूमिका बहुत कठिन थी क्योंकि मैंने अपने जीवन में कभी भी ऐसी स्थिति नहीं देखी है. मेरी भूमिका गुस्से वाली है.’
राहुल ने आगे बताया कि,’ मैंने इस फिल्म के लिए तीन महीनों तक नींद हराम कर दी क्योंकि ऐसी मेरी भूमिका की मांग थी. मैंने अपना घर और सभी सुविधाओं का त्याग कर दिया था. इसके लिए बहुत इमानदार प्रदर्शन की जरुरत थी’
इस फिल्म को लेकर अनुराग खासा उत्साहित है. एक लापता लडकी की कहानी पर आधारित फिल्म ‘अग्ली’ कल रिलीज होने वाली है.