उतार-चढ़ाव हर इनसान की जिंदगी में आते हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लिए उनकी जिंदगी और कैरियर का उतार-चढ़ाव समान्य बात है. उनका कहना है कि धैर्य रख कर मुश्किल दौर से सफलतापूर्वक निकला जा सकता है. दीपिका ने कहा, ‘एक अभिनेत्री होने के नाते आपको हर तरह के हालात का सामना करना पड़ता है.
आज मेरा कैरियर अच्छा जा रहा है, लेकिन बीते समय में मैंने मुश्किल दौर भी देखा है, जब मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं और उस दौरान काफी कुछ सीखा भी है. मैंने यह सीखा है कि जो भी हो, आप जो कुछ भी करें, लेकिन धैर्य रखने से सब कुछ सही होता है.’ दीपिका ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में दोहरी भूमिका के साथ कदम रखा था. उनकी हालिया प्रदर्शित ‘हैप्पी न्यू इयर’ काफी सफल रही है.
