देशी गर्ल प्रियंका कर रही है अपनी कजिन के फिल्‍म का प्रमोशन, क्लिक करें

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपडा अपनी कजिन मनारा (बार्बी हांडा) बॉलीवुड में फिल्‍म ‘जिद’ से शुरूआत करने जा रही है. इसके लिए प्रियंका अपनी कजिन की हेल्‍प कर रही है. कुछ ही दिन पहले प्रियंका ने उसकी पहली फिल्‍म का पोस्‍टर पोस्‍ट किया है.... सूत्रों के अनुसार 27 अक्‍टूबर को ही फिल्‍म का प्रोमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 2:43 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपडा अपनी कजिन मनारा (बार्बी हांडा) बॉलीवुड में फिल्‍म ‘जिद’ से शुरूआत करने जा रही है. इसके लिए प्रियंका अपनी कजिन की हेल्‍प कर रही है. कुछ ही दिन पहले प्रियंका ने उसकी पहली फिल्‍म का पोस्‍टर पोस्‍ट किया है.

सूत्रों के अनुसार 27 अक्‍टूबर को ही फिल्‍म का प्रोमो लिंक शेयर किया है. लेकिन किसी कारणों से वो ऐसा नहीं कर पाई. लेकिन मनारा है तो उनकी कजिन ही. उसने प्रियंका को अपनी फिल्‍म के प्रमोशन को मना लिया. तो फिर क्‍या था प्रियंका ने भी मनारा की फिल्‍म ‘जिद’ को पोस्‍टर पोस्‍ट कर दिया.

वहीं कहा जा रहा है कि प्रियंका मनारा को काफी सपोर्ट कर रही है. मनारा के अलावा प्रियंका की कजिन परिणिति चोपडा और मीरा चोपडा भी बॉलीवुड से जुड चुकी है. लेकिन प्रियंका ने सिर्फ मनारा को प्रमोट किया है बाकी दोनों के जुडने में उनका कोई हाथ नहीं है.

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में मनारा ने जमकर बोल्‍ड सीन दिये है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म में हॉट सीन्स के मामले में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया है. वे अपने बोल्‍ड अंदाज के कारण दर्शकों के बीच प्रशंसा बटोर रही है.