मुंबई : मशहूर अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन 2015 में बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. इस साल उनकी तीन फिल्में पर्दे पर आ रही है. उनके फैंस इस खबर से काफी उत्साहित हैं.
कमल हासन की आने वाली तीन फिल्में ‘उत्तम विलेन’, ‘पापनाशम’ और विश्वरूपम 2′ आगे साल रिलीज होने की संभावना है. ये तीनों फिल्में फिलहाल अपने पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में हैं.
कमल इस साल दो फिल्मों की लगातार शूटिंग कर रहे हैं. खबरों की माने तो ये सभी फिल्में अगले साल पूरी होंगी और रिलीज की जायेंगी.
उनकी वर्ष 2015 की पहली रिलीज ‘उत्तम विलेन’ होगी और उसके तुरंत बाद ‘पापनाशम’ होगी. वह फिलहाल इन फिल्मों के पोस्ट-प्रोडक्शन काम में व्यस्त हैं. वहीं, फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ साल की तीसरी रिलीज होगी. रमेश अरविंद निर्देशित तमिल हास्य फिल्म ‘उत्तम विलेन’ पहले अक्टूबर में रिलीज होनी थी, लेकिन यह आगे के लिए टाल दी गई.
कमल अपने अभिनय से फैंस को लुभाते हैं. उनकी कॉमेडी लोगों को काफी पसंद है. चाची 420 में उनके हास्य किरदार को आज भी दर्शक काफी उत्साह से देखते हैं वहीं विश्वरूपम में उन्होंने अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया.