बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता महानायक अमिताभ बच्चन के घर के बाहर हर रविवार को प्रशंसकों की भीड उनके घर के बाहर खडी होती है. अमिताभ ने ट्वीटर पर लिखा कि, ‘‘जनसमूह से होनी वाली असुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती है, जिसका एक व्यक्ति को सामना करना होता है…जो ऐसा कर सकते हैं, और कई लोग ऐसा करते भी हैं, वे धन्य हैं…मैं नहीं हूं. मेरे लिए अपने प्रशंसकों से मिलने जाना उन्हें आदर देने का क्षण होता है…वे कभी आपको उठा सकते हैं तो कभी गिरा सकते हैं.
72 वर्षीय अभिनेता के प्रशंसकों की इस संख्या में पिछले कुछ वर्षों में इजाफा हुआ है. अमिताभ इससे खुश भी है. बिग बी ने अपने डॉयलॉग से भी प्रशंसकों के बीच जगह बनाई है. आज भी उनके ये डॉयलॉग लोगों की जबान पर चढे हुए है. लोग उनके कहे हुए डॉयलॉग परिस्थिति के अनुसार मुंह से निकल ही जाते है. आप भी जानिए बिग बी के ऐसे डाॅयलॉग जो लोगों के जुबान पर आज भी है.
फिल्म ‘नमक हलाल’ को वो डॉयलॉग तो आपको याद ही होगा जिसमें अमिताभ कहते है,’ I can talk english, I can walk english, I can laugh english,because english is a very funny language.’ अमिताभ के इस डायलॉग ने दर्शकों को खूब हंसाया था और कभी-कभी लोग इसे बोलचाल की भाषा में प्रयोग कर ही लेते है.
फिल्म ‘डॉन’ का वो फेमस डायलॉग तो सभी वर्ग के लोगों की जुबान पर रहता है. इसमें अमिताभ कहते है,’ डॉन का इंतजार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकडना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.’ इस फिल्म की सीक्वल ‘डॉन 2’ भी बनी थी. जिसमें शाहरुख खान ने मुख्य भमिका निभाई थी.
अमिताभ की फिल्म ‘कालिया’ तो आपको याद ही होगी. फिल्म ने दर्शकों को हंसाया भी और रूलाया थी. इसका एक डायलॉग जो आज भी सबकी जुबान पर है. अमिताभ ने एक डायलॉग में कहा था,’ हम भी वो है जो कभी किसी के पीछे खडे नहीं होते, जहां हम खडे होते है लाइन वहीं से शुरू होती है.’
‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं लेकिन नाम है शहंशाह’. यह डायलॉग है शहंशाह फिल्म का जो आज भी दर्शकों की जुबान पर है. बिग बी ने कई फिल्मों में अभिनय किया है लेकिन उन्हें सही पहचान शहंशाह फिल्म के इस डायलॉग के बाद ही मिली. यह डायलॉग सुन जब दर्शक बाहर आए तो उनकी जुबान पर यह डायलॉग चढ़ चुका था. जो अभी तक कायम है.
अमिताभ इनदिनों टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ की मेजबानी कर रहें है. इसके अलावा वे अपनी आगामी फिल्म ‘दो’ की शूटिंग में भी व्यस्त है. फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर भी नजर आयेंगे.