यो यो ने मांगा सोनाक्षी का हाथ…

गायक यो-यो हनी सिंह और दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा के साथ वाल गाना रिलीज हो चुका है.यूटृब पर इस गाने को रिलीज होने के कुछ घंटे के अंदर ही लाखों लोगों ने इस गाने को देख लिया है. ‘ये तेरा सुपरस्‍टार देशी कलाकार…’ गाने में यो-यो सोनाक्षी से उनका हाथ मांगते नजर आ रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2014 12:40 PM

गायक यो-यो हनी सिंह और दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा के साथ वाल गाना रिलीज हो चुका है.यूटृब पर इस गाने को रिलीज होने के कुछ घंटे के अंदर ही लाखों लोगों ने इस गाने को देख लिया है. ‘ये तेरा सुपरस्‍टार देशी कलाकार…’ गाने में यो-यो सोनाक्षी से उनका हाथ मांगते नजर आ रहे हैं. इस गाने को खुद हनि सिंह ने खुद लि‍खा और गाया भी है.

हनि सिंह के गाने से अपनी दिन की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी और हनि सिंह का यह गाना अपने आप में एक पूरी फिल्‍म है. और उम्‍मीद की जा रही है कि इस गाने का सिक्‍वल भी जल्‍द ही बनेगा.
गाने में हनि सिंह अपनी गर्लफ्रैंड सोनाक्षी को भगा कर ले जाते दिख रहे हैं. लेकिन वो अपने इस काम में ना कामयाब होते हैं क्‍योंकि गाने में सोनाक्षी के पिता की भूमिका निभा रहे गुलशन ग्रोवर पुलिस बुलाकर यो-यो को गिरफ्तार करा लेते है.
इस गाने का विडियो टीजर 17 अगस्‍त को रिलीज किया गया है. जिसे अबतक लाखों लोग देख चुके हैं.
विडियो देखने के लिए क्लिक करें.