सिंघम स्टार अजय देवगन निर्देशक साजिद खान का पक्ष लेते दिख रहे हैं. उनका कहना है कि किसी भी फिल्म की कामयाबी और नाकामयाबी में उस फिल्म से जुडे सभी लोग जिम्मेदार होते हैं. अजय देवगन के कॉलेज फैंड और साथी साजिद खान को अपनी हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘हमशकल्स’ के बाक्सऑफिस पर बुरी तरह पिटने के बाद फिल्म के सारे कलाकार साजिद खान को इसका दोषी ठहरा रहे हैं.
अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में जुटे एक इंटरव्यू में अजय ने कहा कि ‘अगर फिल्म सुपरहिट होती है तो फिल्म के सभी कलाकार इसके लिए वाहवाही लूटते हैं वे इसमें अपनी कडी मेहनत की बात करते हैं और अगर फिल्म पिट जाती है तो सभी इसका जिम्मेदार फिल्म के निर्देशक को बनाते हैं. यह कसी हद तक सही नहीं है. फिल्म मेकिंग एक टीमवर्क है फिल्म से जुडे हर एक लोग फिल्म की नाकामयाबी के लिए भी उतने ही जिम्मेदार हैं.’
कुछ ही दिन पहले करीना कपूर ने अपने सौहर सैफ अली खान के लिए ‘हमशकल्स’ जैसी फिल्म करना उनके जीवन की एक भूल बताया था. उनका कहना था कि उनके पति सैफ ‘हमसकल्स’ जैसी फिल्म के लिए नहीं हैं वो ‘ओमकारा’ जैसी उम्दा फिल्में कर चुके हैं इसलिए उनसे लोगों की अपेक्षाएं बहुत हैं. वहीं बिपाशा ने भी ‘हमशकल्स’ के ना चलने की वजह साजिद के निर्देशन को बताते हुए दुबारा साजिद के साथ काम करने से मना किया है.
अजय ने कहा कि ‘मैं मानता हूं कि डाइरेक्टर एक शिप के कप्तान की तरह होता है और उसकी जिम्मेदारी भी उसी की होती है. उन्होंने कहा कि फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के ना चलने की वजह साजिद नहीं हैं उस फिल्म से जुडे हर लोग इसके लिए उतने ही जिम्मेदार हैं, हालांकि मैं मानता हूं कि यह फिल्म दूसरे एंगल से बननी चाहिए थी लेकिन नहीं बन पायी.
‘रोहित शेट्टी के साथ उनकी नौवीं फिल्म में काम करने वाले स्टार अजय देवगन ने कहा कि फिल्म का ना चलना हमारी दोस्ती के आडे नहीं आएगा, हम आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि एक्टर को फिल्म की स्क्रिप्ट देखकर फिल्मों मे काम करना चाहिए डाइरेक्टर देखकर नहीं. फिल्म के चलने के लिए अच्छी स्क्रिप्ट भी उतनी ही मददगार होती है.
एक फिल्म का ना चलना करियर खत्म होना नहीं है. एक्टरर्स के लिए फिल्म का हिट या फ्लॅप होना उनकी जिन्दगी का हिस्सा है. फिल्म में 25 साल के लंबे करियर के बाद यह सब ज्यादा मायने नहीं रखता है.’ ‘सिंघम रिर्टन्स’ के डाइरेक्टर रोहित शेट्टी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि रोहित को मैं लंबे अरसे से जानता हूं वो बहुत ही मेहनती निर्देशक हैं.