बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहिद कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हैदर’ के प्रमोशन में व्यस्त है. इसके अलावा शाहिद कपूर नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘शानदार’ की शूटिंग भी करने वाले है. फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद के लुक को सभी लोग खासा पसंद कर रहें है. निर्देशक करण जौहर ने भी शाहिद की एक्टिंग की खूब तारीफ की है.
शाहिद ने ट्वीटर पर लिखा है कि,’ मैं अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गया हूं. मुझे शुभकामनाएं दे.’
Morning all .. It's day 1 for prep on Shandaar for me . Here we go again . Wish me luck .
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) August 10, 2014
उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष के अंत तक यह फिल्म सिनेमाघरों में आ जाएगी.
फिल्म ‘शानदार’ में भारतीय शादी को फोकस किया गया है. फिलहाल शाहिद अपनी फिल्म ‘हैदर’ के लिए खासा उत्साहित है. शाहिद इस फिल्म में एक नये लुक में सबके सामने आएंगे.
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट फिल्म ‘शानदार’ में लव बर्ड्स के रूप में नजर आएंगे. हम यही दुआ करेंगे कि शाहिद और आलिया की जोडी वाकई में शानदार बन जाए.