बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री बेबो यानि करीना कपूर खान अपने प्रोफेशन को लेकर सीरीयस है. उन्होंने पहले भी इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक समय में एक ही फिल्म करना चाहती है और सभी उनकी इस बात का सम्मान करें. ये उनका निजी फैसला था. अभी उन्होंने एक और बात का खुलासा किया है कि वे करण जौहर की फिल्म ‘शुद्धि’ नहीं करना चाहती, क्योंकि इसमें रीतिक उनके साथ नहीं है. फिल्म में सलमान खान है.
करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि रितिक रोशन की वजह से उन्होंने यह फिल्म छोड़ी है. करीना ने कहा कि शुद्धि में काम करने का मैंने इसलिए सोचा क्योंकि मैं रितिक के साथ काम करना चाहती थी. लेकिन जब रितिक ही इस फिल्म से बाहर हो गए तो फिर मेरे लिए भी इस फिल्म में काम करने का कोई तुक नहीं था. फिल्म कभी खुशी कभी गम में दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी सराहा था.
करीना बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी झोली में चार ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.करीना ने इससे पहले रितिक के साथ ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘यादें’. इन सभी फिल्मों में दोनों लव बर्ड्स के तौर पर नजर आए. इसके बाद खबर उडी कि दोनों डेटिंग कर रहें है.
करीना का अचानक फिल्म के लिए मना करना सबको हैरान कर गया. हो सकता है करीना को अपनी और रीतिक की दोस्ती याद आ गई हो. रीतिक फिलहाल अपने और सुजैन के रिश्ते को लेकर खासा परेशान चल रहें है.
बॉलीवुड में जीरो फिगर का चलन शुरू करने वाली करीना ने खुद माना है कि वह अव्वल दर्जे ही पेटू हैं. करीना कपूर को इटैलियन डिश सबसे ज्यादा भाते हैं.
‘छलिया छलिया रूह चुरा लू…’ गाने से करीना ने धमाल मचा दिया था. करीना के जीरो फिगर लडकियों को उनका फैन बना दिया था. करीना के एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सैफ के साथ फिल्में करना उनकी प्राथमिकता नहीं है. ऐसे में करीना रीतिक के साथ काम करने की बात कर रही है कुछ तो बात है…
इनदिनों बेबो अपनी आगामी फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ को लेकर खासा व्यस्त है. इस फिल्म में इनके आपोजिट अजय देवगन है.करीना का कहना है कि वे रोहित शेट्टी को महिला किरदार को लेकर भी सिंघम बनानी चाहिए. करीना खुद भी महिला पुलिस के रिदार में दर्शकों के सामने आना चाहती है.