21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”झलक दिखला जा…” से बाहर हुए कुशाल पंजाबी ने शो पर उठाया सवाल

नई दिल्ली: ‘झलक दिखला जा…’ डासं शो से बाहर हुए मॉडल-अभिनेता कुशाल पंजाबी ने कहा कि कार्यक्रम से बाहर होने की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता होनी चाहिए.मुझे निकाले जाने का डिसीजन गलत है.32 वर्षीय अभिनेता कार्यक्रम में वाइल्ड कार्ड से आए थे और बाहर जाने के लिए वह हास्य कलाकार किकू शारदा के साथ नामांकित […]

नई दिल्ली: ‘झलक दिखला जा…’ डासं शो से बाहर हुए मॉडल-अभिनेता कुशाल पंजाबी ने कहा कि कार्यक्रम से बाहर होने की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता होनी चाहिए.मुझे निकाले जाने का डिसीजन गलत है.32 वर्षीय अभिनेता कार्यक्रम में वाइल्ड कार्ड से आए थे और बाहर जाने के लिए वह हास्य कलाकार किकू शारदा के साथ नामांकित हुए थे और अंत में बाहर हो गए.

‘काल’ फिल्म के अभिनेता ने कहा कि निर्णायकों ने उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर डांसर बताया था, इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह बाहर कैसे हो गए.

कुशाल ने प्रेट्र से कहा,’मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह डांस आधारित कार्यक्रम है या कांसेप्ट आधारित? मैंने अपनी प्रस्तुति में शुद्ध नृत्य दिखाया था और निर्णायकों ने मेरी तारीफ की थी और फिर मैं बाहर हो गया. इसलिए मैं उलझन में हूं और नृत्य के नजरिए से यह मुझे गलत लग रहा है. अगर मुझे बेहतर बताया गया तो मेरी हार के पीछे क्या तर्क है? अभिनेता अपने बाहर होने से निराश हैं लेकिन कार्यक्रम का हिस्सा बनने को लेकर उन्होंने कोई अफसोस नहीं है.

उन्होंने कहा कि वह इसे दिल पर नहीं लेंगे और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से मिले प्रेम और तारीफों से अभिभूत हैं.

कुशाल को लगता है कि अब ‘झलक..’ में मुख्य मुकाबला टीवी कलाकारों आशीष शर्मा और मौनी रॉय के बीच है लेकिन वह चाहते हैं कि डांसर शक्ति मोहन ही ‘झलक..’ की ट्रॉफी जीतें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें