14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंसाली ने ”मेरी कॉम” में प्रियंका की भूमिका को सराहा

निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरी कॉम’ के ट्रेलर पर दर्शकों के रिस्‍पांस को देखकर बेहद खुश है. भंसाली ने बताया कि फिल्म में मेरी कॉम का किरदार निभा रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ओलंपिक विजेता एम. सी. मेरी कॉम से मेल नहीं खातीं, लेकिन उन्होंने मेरी कॉम की आत्मा को अपने किरदार […]

निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरी कॉम’ के ट्रेलर पर दर्शकों के रिस्‍पांस को देखकर बेहद खुश है. भंसाली ने बताया कि फिल्म में मेरी कॉम का किरदार निभा रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ओलंपिक विजेता एम. सी. मेरी कॉम से मेल नहीं खातीं, लेकिन उन्होंने मेरी कॉम की आत्मा को अपने किरदार में आत्मसात कर लिया है.

भंसाली ने कहा, ‘‘हम फिल्म के माध्यम से मेरी कॉम की कहानी बताना चाहते थे. उनके जीवन में नाट्कीयता, जुनून, साहस, जोश, हास्य सब कुछ रहा है. उनकी कहानी पर्दे पर आने का इंतजार कर रही थी. मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं कि इस काम को हमने अंजाम दिया.’’

फिल्म के ट्रेलर में प्रियंका एक समर्पित मुक्केबाज के रूप में नजर आ रही हैं. मेरी कॉम के रूप में प्रियंका का मणिपुरी शैली में संवाद बोलना, बॉक्सिंग रिंग में जंगली बिल्ली की तरह अपने प्रतिद्वंद्वी पर टूट पड़ना और रिंग के बाहर जिंदगी में विरोधियों का सामना करना कहीं से भी अभिनय की अतिशयोक्ति नहीं लगती.

भंसाली ने कहा, ‘‘अब जब फिल्म पूरी हो गई है, तो ऐसा लग रहा है कि प्रियंका के अलावा मेरी कॉम का किरदार कोई और निभा ही नहीं सकता था. उसने उस किरदार को जिया है. उसने किरदार के रग-रग को आत्मसात किया है.’’फिल्म के ट्रेलर में दिक्कत वाली बात सिर्फ यह है कि प्रियंका शारीरिक रूप से मेरी कॉम से मेल नहीं खातीं.

भंसाली ने मेरी कॉम के किरदार के लिए प्रियंका के चयन का स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि शारीरिक समानता ज्यादा महत्वपूर्ण है, बजाय इसके कि कलाकार ने किरदार की आत्मा को बिल्कुल सही तरीके से समझा और जाना है। हॉलीवुड फिल्म ‘चैपलिन’ में अभिनेता रॉबर्ट डॉउनी जूनियर भी चार्ली चैपलिन की तरह नहीं दिखते. फिल्म ‘हार्टबर्न’ में मेरिल स्टीप नोरा एफरॉन से नहीं मिलतीं, ‘अनटचेबल्स’ में रॉबर्ट डी नीरो भी अल कैपोन की तरह नहीं लगते और ‘द डोर्स’ में वैन किलमर भी जिम मॉरिसन से नहीं मिलते.’’

भंसाली का कहना है कि मैंने जिस इरादे के साथ इस फिल्‍म को बनाना चाह रहा था. प्रियंका उसमें खरी उतरीं है. प्रियंका ने पुरी तरह से अपनेआप को मेरी कॉम की तरह दिखाने को प्रसाय किया है. वे सफल भी हुई है. मेरीकॉम की जीवनी पर बनी फिल्म ‘मेरी कॉम’ पांच सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. इस फिल्‍म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें है. इस बात का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों का बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें