शनिवार को प्रो कबड्डी लीग के मैच का आगाज अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम पिंक पैंथर और यू मुंबई के बीच हुए मैच के साथ हुआ. मैच में अभिषेक की टीम को चीयर करने बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई सितारे नजर आए. बॉलीवुड सितारों में किंग खान शाहरुख, ऐश्वर्या बच्चन, मिस्टर परफैक्सिनिस्ट आमिर खान और निर्देशक फराह खान भी अभिषेक की टीम को चीयर करते नजर आए.
प्रो कबड्डी लीग का पहला मैच मुंबई के एनएसयूआई स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस मैच में जूनियर बच्चन के साथ उनकी पत्नी ऐश्वर्या बच्चन, मां जया बच्चन के साथ सूपरस्टार अमिताभ बच्चन भी आए हुए थे.
मास्टरब्लास्टर सचिन भी इस मैच को देखते हुए खासा उत्साहित दिखे. जुनियर बच्चन ने सचिन को अपने मैच देखने के लिए आमंत्रित कीया था. यहां वे अपनी पत्नी अंजली और बेटी सारा के साथ पहुंचे. ‘दो दिन पहले मुझे अभिषेक का फोन आया उन्होंने मुझसे कहा कि हम प्रो कबड्डी का पहला मैच्ा करने जा रहे है. क्यों न आप भी इसे देखने आएं. इसीलिए मैं यहां हूं. मैं यहां कबड्डी जैसे खेल को सपोर्ट करने आया हूं.’
खेल को देखने पहुंचे आमिर खान ने कबड्डी का खूब आनंद उठाया उन्ंहोने कहा कि ‘ इस खेल को देखना बहुत ही उत्साहपूर्ण है, मैंने भी बचपन में कबड्डी का खेल खेला है. मेरे पिताजी ने मुझे यह खेल सिखया था. बहुत दिनों के बाद मैं यह खेल देख रहा हूं. यह बहुत ही रोमांचक खेल है और यह पूरी तरह से भारतीय खेल है.’
बिग बी ने अपने एक ब्लॉग के द्वारा अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी कि ‘उनकी बेटी श्वेता और नातिन नव्या भी इस खेल को देखने मुबई आया थीं. जब आप अपने पूरे परिवार के साथ होते हैं तो यह आपकी पूरी दुनिया एक साथ होने जैसा है.’
फराह खान जो अभिषेक के साथ अपनी अगली फिल्म कर रही हैं उन्होंने भी अपने ट्विट के माध्यम से अभिषेक बच्चन को इस खेल को देखने के लिए आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद कीया.
जबकी इस मैच में अभिषेक की टीम पिंक पैंथर यू मुंबई टीम से हार गई लेकिन फिर भी उनके आत्मविश्वास में कोई कमी देखने को नहीं मिली.