14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये बिग बॉस 8 में कौन-कौन होंगे मेहमान

मुंबईः बिग बॉस 8 की एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है. हालांकि इस शो के होस्ट कौन होगा यह अबतक फाइनल नहीं हो पाया है. सलमान ने बिग बॉस 7 के दौरान ही शो को दोबारा होस्ट ना करने की बात कही थी. लेकिन चैनल सलमान को मनाने की हरसंभव कोशिश कर […]

मुंबईः बिग बॉस 8 की एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है. हालांकि इस शो के होस्ट कौन होगा यह अबतक फाइनल नहीं हो पाया है. सलमान ने बिग बॉस 7 के दौरान ही शो को दोबारा होस्ट ना करने की बात कही थी. लेकिन चैनल सलमान को मनाने की हरसंभव कोशिश कर रहा है. दूसरी तरफ शो में शामिल होने वाले मेहमानों के नाम भी अब सामने आने लगे है. इनमें से कुछ के नाम हमारे पास भी जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं.

Undefined
जानिये बिग बॉस 8 में कौन-कौन होंगे मेहमान 13

सानिया और सोएब मलिक

हाल में ही तेलंगाना के ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद विवादों में रही सानिया की भी इस शो में भाग लेने की चर्चा है. सानिया के साथ उनके शौहर शोएब मलिक भी इस शो का हिस्सा होंगे. सानिया टेनिस की बेहतरीन खिलाड़ी हैं उन्होंने देश का नाम रौशन किया है.

Undefined
जानिये बिग बॉस 8 में कौन-कौन होंगे मेहमान 14

हनी सिंह

पोप स्टार हनी सिंह भी बिग बॉस का हिस्सा हो सकते हैं. हनी सिंह इस शो के जरिये अपने ईमेज को तोड़ने की कोशिश करेंगे. कुछ महीनों पहले दिल्ली में बढ़ते बलात्कार के बाद हनी सिंह के गाने और उनकी ईमेज को लेकर काफी बवाल हुआ था.

Undefined
जानिये बिग बॉस 8 में कौन-कौन होंगे मेहमान 15

आलोक नाथ

बाबुजी के नाम से मशहूर आलोक नाथ भी बिग बॉस में होने की चर्चा जोरों पर है. अलोकनाथ इस शो के जरिये अपनी ईमेज बदलने की कोशिश कर सकते हैं. फिलहाल अलोकनाथ सब टीवी पर एक शो कर रहे हैं जो काफी पसंद किया जा रहा है.

Undefined
जानिये बिग बॉस 8 में कौन-कौन होंगे मेहमान 16

करिश्मा तन्ना

टीवी में अपनी पहचान बनाने के बाद करिश्मा फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई शो भी होस्ट किये हैं. ग्रैंड मस्ती में उन्होंने विवेक ओबरोय की पत्नी की भूमिका निभायी थी. इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया था. अब बिग बॉस 8 में करिश्मा के आने से उन्हें इस शो के जरिये अपनी अलग पहचान बनाने का मौका मिलेगा.

Undefined
जानिये बिग बॉस 8 में कौन-कौन होंगे मेहमान 17

रश्मि देसाई

भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई ने टीवी पर उतरन नामक शो से अपनी पहचान बनायी. इसके बाद उन्होंने कई रियालटी शो में हिस्सा लिया. सलमान खान की फिल्म दबंग 2 में भी रश्मि दिखी थीं. अब बिग बॉस के जरिये वो अपने करियर को अलग मुकाम देने की कोशिश करेंगी.

Undefined
जानिये बिग बॉस 8 में कौन-कौन होंगे मेहमान 18

करण कुंद्रा

करण कुंद्रा का नाम भी टीवी में एक जाना पहचाना नाम है. उन्होंने कई टीवी सीरियल के अलावा चैनल वी पर रियालिटी शो से भी अलग पहचान बनायी है. करण ने कई रियालिटी शो में होस्ट की भूमिका भी निभायी है.

Undefined
जानिये बिग बॉस 8 में कौन-कौन होंगे मेहमान 19

टीना दत्त

कलर्स चैनल के शो उतरन में टीना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. चैनल ने टीना को इस शो के लिए निमंत्रण दिया है. टीना को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब बिग बॉस के जरिये लोगों को टीना का असली अवतार देखने का मिलेगा.

Undefined
जानिये बिग बॉस 8 में कौन-कौन होंगे मेहमान 20

सुनील ग्रोवर

कॉमेडी नाइट विदकपिल में हाल में ही वापसी करने वाले सुनील ग्रोवर भी बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं. सुनील एक मशहूर कॉमेडियनहै और कई कॉमेडी शो को होस्ट कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है.

Undefined
जानिये बिग बॉस 8 में कौन-कौन होंगे मेहमान 21

शांति डायनामाइट

अडल्ट स्टार शांति डायनामाइट भी इस शो का हिस्सा होंगी. सनी लियोन के बिग बॉस में काम करने के बाद उन्हें बॉलीवुड में आसानी से स्वीकार कर लिया गया. शांति की भी इस शो के जरिये अपनी पहचान बॉलीवुड में बनाने की होगी.

Undefined
जानिये बिग बॉस 8 में कौन-कौन होंगे मेहमान 22

शिवाजी सत्तम

सीआईडी के एसपी प्रद्युमण के नाम से मशहूर ऑफिसर शिवाजी सत्तम भी बिग बॉस में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने सीआईडी में शानदार भूमिका निभायी है. सोनी चैनल पर कई साल से राज करने वाले टेलीविजन शो ने काफी नाम कमाया है.

Undefined
जानिये बिग बॉस 8 में कौन-कौन होंगे मेहमान 23

लूलिया वंतूर

सलमान खान की दोस्त और विदेशी अभिनेत्री लूलिया भी बिग बॉस शो का हिस्सा होंगी. इन्हें हाल में ही फिल्म ओ तेरी के गाने में देखा गया था. इसके अलावा कुछ दिनों पहले सलमान के साथ समय बीताने को लेकर लूलिया काफी चर्चा में रही.

Undefined
जानिये बिग बॉस 8 में कौन-कौन होंगे मेहमान 24

जैकी श्राफ

फिल्मस्टार जैकी श्राफ भी बिग बॉस का हिस्सा हो सकते हैं. जैकी ने फिल्म में कई शानदार भूमिका निभायी है. जैकी के बेटे ने अभी – अभी स्टारडम का स्वाद चखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें