बॉलीवुड की चुलबुली नवोदित अभिनेत्री और महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट को पहले तो किसी भी खान के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. लेकिन अब आलिया अपने बात को बदलते हुए कह रही है कि अभी वह खान सितारों के साथ काम करने के लिये बहुत छोटी है.
वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरूआत करने वाली आलिया भट्ट को लगता है कि खान सितारों के साथ अपनी मौजूदगी को विश्वसनीय बनाने के लिए उन्हें और परिपक्व दिखने की जरूरत है. वे लोग काफी पहले से माक करते आ रहें है इसलिए मुझमें अभी उतना टैंलेंट नहीं है.
आलिया भट्ट ने एक सवाल के जवाब में कहा यकीनन इस समय मैं बहुत छोटी हूं. उम्र से ही नहीं बल्कि मेरी हरकतें भी बच्चों वाली ही है. उम्र तो महज एक आंकड़ा है लेकिन मैं चेहरे से भी छोटी दिखती हूं. मैं अभी परिपक्व हो रही हूं. इसलिए जब थोड़ी और परिपक्व दिखने लगूंगी तो मैं उनके साथ काम कर सकती हूं.
आलिया की पिछली फिल्म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां’ ने बॉक्स आफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म में उनके आपोजिट वरूण धवन थे. आलिया दर्शकों के बीच अपना पैर जमाने में कामयाब हुई लेकिन खान सितारों के साथ काम करने के लिए वे अभी बहुत छोटी है.