लोटस बिजेनस पार्क नामक होटल में लगी आग के दौरान मारे गए दमकलकर्मी की मदद करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता रीतिक रोशन ने हाथ बढाया है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लोगों को बताया कि वे उसकी मदद करेंगे और आम जनता से अपील की है जो मदद करना चाहते है वे आगे आएं.
यह बिल्डिंग अंधेरी वेस्ट की लोटस पार्क में स्थित है. इस बिल्डिंग में कई क़ॉरपोरेट ऑफिस और प्रोडक्शन हाउस के दफ्तर हैं. आग लगने की खबर सुनकर अभिनेता ऋतिक रोशन यहां पहुंचे. इस बिल्डिंग में ऋतिक रोशन का भी ऑफिस है.
मुंबई के एक पश्चिमी उपनगर में आज एक 22 मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई.
I support this wholeheartedly. Pls do come forward with whatever u cn contribute.Contact @iamsanjivsharma 4 d family #FiremanIvalekar.
I support this wholeheartedly. Pls do come forward with whatever u cn contribute.Contact @iamsanjivsharma 4 d family #FiremanIvalekar.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 20, 2014
अधिकारियों के मुताबिक इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. फायर ब्रिगेड की 21 गांड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हैं. आग भीषण होने की वजह से यह आग अब चॉप फ्लोर से नीचे वाली फ्लोर पर फैलती जा रही है.
इस बिल्डिंग में दमकल विभाग के कुछ अधिकारी भी फंसे हुए हैं. इन्हें रेस्क्यू करने के लिए हेलिकॉप्टर पहुंचा है. दमकल के दो कर्मचारियों को हेलिकॉप्टर ने बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया है. इनमें से एक कर्मचारी को एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया है.
इसकी 21 वीं मंजिल पर एक रेस्टोरेंट है और माना जा रहा है कि रेस्टोरेंट के कारण ही बिल्डिंग में आग लगी है.
दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने की कोशिश जारी है. बिल्डिंग कांच की होने से दमकलकर्मियों को आग बुझाने में खासी दिक्कत आ रही है. बिल्डिंग से कांच टूट कर नीचे गिर रहा है.बिल्डिंग में दस बजकर 10 मिनट पर आग लगी थी. एक घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. इस बिल्डिंग में करीब 2000 कर्मचारी काम करते हैं. बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है और कोई भी बिल्डिंग में नहीं फंसा है.