21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरूख सलमान आमिर के साथ काम करने में दिलचस्‍पी नहींः परिणिति

फिल्‍म ‘इशकजादे’ में अपने अभिनय के लिए सुर्खियां बटोर चुकी परिणीति चोपड़ा अब यंग ऐक्टर्स के साथ काम करना चाहती हैं. सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ फिल्म करने का उन्‍हें जरा भी क्रेज नहीं है. फिलहाल इन दिनों वह अपनी आनेवाली फिल्म ‘किल दिल’ की शूटिंग में बिजी हैं. उनका कहना है कि वह […]

फिल्‍म ‘इशकजादे’ में अपने अभिनय के लिए सुर्खियां बटोर चुकी परिणीति चोपड़ा अब यंग ऐक्टर्स के साथ काम करना चाहती हैं. सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ फिल्म करने का उन्‍हें जरा भी क्रेज नहीं है.

फिलहाल इन दिनों वह अपनी आनेवाली फिल्म ‘किल दिल’ की शूटिंग में बिजी हैं. उनका कहना है कि वह न्यूकमर और यंग ऐक्टर्स के साथ काम करना चाहती हैं. उनका मानना है कि बॉलिवुड में नंबर वन और बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा बिकाऊ हीरो की फिल्म करने से कुछ खास हासिल नहीं होता. यंग हीरो के साथ फिल्म में काम करने से ऐक्ट्रेस को भी पूरी तवज्‍जो मिलती है.

परिणि‍ति ने यह भी कहा, ‘मुझे इंडस्ट्री के तीनों खान के साथ काम करने में कोई दिलचस्‍पी नहीं है, क्योंकि मैं जानती हूं कि फिल्म में आप चाहे जितनी भी बेहतरीन ऐक्टिंग कर लें, फिल्म की कामयाबी का क्रेडिट सिर्फ खान साहब ही ले जाते है.

परिणीति ने कई बार सलमान और शाहरुख की फिल्म में किरदार करने के ऑफर ठुकराए हैं. अब जब परिणीति इंडस्ट्री में बरसों से अपना दबदबा बनाए इस खान ऐंड कंपनी के साथ ऐसा पंगा लेंगी तो उन्‍हें आनेवाले समय में दिक्‍कत हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें