अाखिरकार निर्माता करन जौहर को फिल्म ‘शुद्धि’ के स्टार मिल ही गया. करन ने अपनी फिल्म के लिए दबंग सलमान खान को लिया है. इस फिल्म में सलमान के आपोजिट कौन सी एक्ट्रेस होंगी यह अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन दबी जुबान यह बात सामने आई है कि दीपिका पादुकोण या कैटरीना कैफ को लिया जा सकता है.
पिछले काफी समय से इस फिल्म के स्टारकास्ट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. शुरूआती दौर में करन ने इस फिल्म में ऋतिक रोशन और करीना को साइन किया था, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया. इसके बाद शाहरूख, रणबीर कपूर के अलावा और भी कई स्टारर्स से बात की गई लेकिन बात नहीं बन पाई. अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कर्ण, सलमान खान को लेकर क्या खास करते है.
सलमान खान और कर्ण जौहर की दोस्ती बॉलीवुड में सबको हैरान कर रही है. पार्टियों में भी कर्ण, सलमान के साथ काफी समय बिताते है. कर्ण पहले इस फिल्म को कि़समस के अवसर पर रिलीज करने वाले थे.