पिछले शुक्रवार को प्रदर्शित फिल्म बॉबी जासूस ने प्रदर्शन के बाद पहले ही सप्ताह में शानदार कमाई की. पहले सप्ताह फिल्म की कमाई लगभग 11 करोड दर्ज की गयी. इसके साथ ही प्रदर्शित फिल्म लेकर हम दिवाना दिल दर्शकों को पपनी ओर लुभाने में कामयाब नहीं हो पायी.
इस फिल्म ने पहले सप्ताह में माञ ढाई करोड ही कमाये. इस फिल्म में राज कपूर के नाती अरमान जैन ने बतौर अभिनेता काम किया है. अरमान की पहली फिल्म है. फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री दीक्षा सेठ ने काम किया है, बॉलीवुड में दीक्षा की भी यह पहली फिल्म है.
बॉबी जासूस मे महिला जासूस का अभिनय करते हुए अपनी किरदारी का लोहा मनवाया. दर्शकों ने विद्या की अदाकारी की जमकर तारीफ की. फिल्म ने अपने पहले विकेंड पर मा. सात करोड की ही कमाई की, जबकि इससे ज्यादा कमाई की उम्मीद जतायी जा रही थी. अब देखना यह है कि यह फिल्म कबतक दर्शकों की भीड जुटाती है और अपनी कमाई में कितना इजाफा करती है.