नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. खासकर युवा वोटरों को लुभाने के लिए इसका जमकर इस्तेमाल किया गया. भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया का प्रचार तंत्र बहुत मजबूत रखा था. उन्होंने जमकर प्रचार में पसीना बहाया. हर तरह के लोगों का वोट जितने की कोशिश की और सफल भी रहे. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि हाल के लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Advertisement
राजनाथ ने माना, सोशल मीडिया ने निभायी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका
नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. खासकर युवा वोटरों को लुभाने के लिए इसका जमकर इस्तेमाल किया गया. भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया का प्रचार तंत्र बहुत मजबूत रखा था. उन्होंने जमकर प्रचार में पसीना बहाया. हर तरह के लोगों का वोट जितने की कोशिश की और सफल भी […]
उन्होंने यहां 2014 के आम चुनावों में मीडिया की भूमिका के बारे में आयोजित गोष्ठी में कहा, ‘‘2014 के चुनाव में सोशल मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भविष्य में भी इसकी भूमिका जारी रहेगी. हमें इस तथ्य को स्वीकार करना होगा.’’ सिंह ने कहा कि पांच साल पहले तक सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका नहीं थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह कई गुणा बढ गई है.
भाजपा ने जनता के व्यापक वर्ग, खासकर युवाओं तक अपनी पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल किया था. इसके जरिए उसने अपने एजेंडा और विचारों का खूब प्रसार किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले कुछ समय से ट्वीटर पर काफी सक्रिय हैं.चुनावों में विजयी होने और राजग सरकार बनाने के बाद भी मोदी सरकार सोशल मीडिया के जरिए जनता से जुडी हुई है.
मोदी सरकार के मंत्री और उनके मंत्रालय सोशल मीडिया के जरिए अपने संदेशों को जारी करते रहते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की बहुत ही अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि आम तौर पर चुनावों में हमेशा सत्तारुढ दल और उसके नेता सुर्खियों में रहते हैं लेकिन भारत में ऐसा पहली बार हुआ कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष सुर्खियों में रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement