मुंबई:अभिनेत्री प्रीति जिंटा छेड़छाड़ मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि आरोपी नेस वाडिया के दो गवाह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, जबकि शेष गवाहों की अबतक पहचान नहीं हो पायी है और न ही उनसे संपर्क हो पाया है. जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जब दो गवाहों से संपर्क किया गया है, तो उन्होंने कहा कि वे दोनों वे लोग नहीं है, जिनके नाम वाडिया ने सूची में दिये हैं.
लेकिन हम (पुलिस) नहीं समझते कि हमने गलत व्यक्तियों से संपर्क किया है.’ वाडिया ने दो जुलाई को अपने नौ गवाहों की सूची दी थी, लेकिन उसमें उन्होंने यह नहीं बताया कि वे क्या क्या काम करते हैं. अधिकारी ने कहा, ‘बस नाम से उनकी पहचान संभव नहीं है.
हम अब भी उनकी पहचान करने का प्रयत्न कर रहे हैं.’ वाडिया ने दो जुलाई को मरीन ड्राइव थाने के जांच अधिकारी को पत्र भेज कर जिन गवाहों के नाम लिये थे, वे सेरिका लाल, लोरेट्टा जोसेफ, पूजा डडलानी, एन्नीलीन एडम्स, फराह उमरभाई, स्वीटी बर्मन, कमलेश शाह, रयान मुस्तफा और शरत नाथ हैं.